वोट की चोरी भाजपा की बड़ी साजिश, पीडीए मतदाताओं का हक छीनने नहीं देगी सपा: भुवन जोशी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर (SIR) समीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को रुड़की रोड स्थित एक बैंकेट हॉल में सदर विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और एसआईआर अभियान के प्रभारी प्रो. भुवन जोशी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की शह पर चुनाव आयोग का यह अभियान मतदाताओं को पीड़ा देने वाला साबित हो रहा है।
भाईचारे को मजबूत करना सपा का मिशन महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी और साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार पढ़ाई, रोजगार और महंगाई जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जनता को एसआईआर जैसे जटिल मुद्दों में उलझा रही है। उन्होंने कहा कि सपा का मिशन न केवल वोट बचाना है, बल्कि समाज में भाईचारे को और अधिक मजबूती प्रदान करना है। कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे हर पात्र वोट को सुरक्षित रखने के लिए घर-घर जाकर संघर्ष करेंगे।
बैठक में सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, वसी अंसारी एडवोकेट, असद पाशा, इलम सिंह, प्रभा यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के नेता मौजूद रहे।
