मुजफ्फरनगर: चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती की पूर्व संध्या पर हवन-यज्ञ, सांसद हरेंद्र मलिक और चेयरमैन ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक पर भारत रत्न और स्वतंत्रता सेनानी चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनके अनुयायियों द्वारा हवन–यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक और नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भी चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जनहित में कार्य करें और उनके पदचिह्नों पर चलें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया कि चौक पर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान की जानकारी मिल सके। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस मांग पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व मंत्री योगराज सिंह, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, सुधीर भारती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और चौधरी चरण सिंह के अनुयायी मौजूद रहे। सभी ने हवन–यज्ञ में भाग लेकर देश, प्रदेश और किसानों की समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में रंजन वीर, प्रभात तोमर, विकास कादियान, गौरव मांडी, उमादत्त शर्मा, पूर्व प्रमुख विनोद मलिक, गोल्डी अहलावत, आयोजक ओमवीर सिंह, सन्नी कुमार, विकास बालियान, योगेंद्र सिंह, विकास कुमार, प्रशांत अहलावत, नरेंद्र तोमर, संजीव, दिनेश, वीरभान पूर्व सभासद, हरविंदर लाठियान, खुशवीर सिंह, मास्टर महेश, रजत बालियान समेत कई क्षेत्रवासी शामिल रहे।
