मुजफ्फरनगर: बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना; एसडीएम ने दिया समाधान का आश्वासन
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एनकेजी कंपनी के गोदाम पर पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरना देने वाले पीड़ित ठेकेदारों को आज एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी और जल-कल विभाग की टीम ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की मौजूदगी में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करके ठेकेदारों के बकाया भुगतान की समस्या का समाधान किया जाएगा।
एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कंपनी के शीर्ष नेतृत्व के साथ जिलाधिकारी की मौजूदगी में ठेकेदारों की बैठक कराई जाएगी, ताकि उनके बकाया की समस्या का समाधान हो सके। प्रवक्ता विनीत त्यागी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक कंपनी, जिसने सरकार का जनप्रिय कार्य लिया था, पिछले 730 दिनों से भुगतान नहीं कर रही और ठेकेदारों को डराया-धमकाया जा रहा है।
ठेकेदार अमृतपाल ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले अपना कार्य पूरा किया था, लेकिन कंपनी लगातार बहाने बना रही है और किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं है।
