क्रिसमस पर मिलावटखोरों की खैर नहीं: मुजफ्फरनगर में बेकरी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, केक के नमूने सील
मुजफ्फरनगर। आगामी क्रिसमस पर्व को देखते हुए जनपद में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी और खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) अर्चना धीरान के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने शहर की दो प्रमुख बेकरी इकाइयों पर औचक छापेमारी करते हुए केक के नमूने भरे, जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है।
मानकों की अनदेखी पर होगी कड़ी कार्रवाई सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि कुल तीन नमूनों को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जांच रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, वैभव शर्मा, पूनम कुमारी, सुनील कुमार और विशाल चौधरी मुख्य रूप से शामिल रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
