मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA), फेडरेशन पेपर मिल एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में मेरठ रोड स्थित फेडरेशन भवन पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्यमियों ने प्रदूषण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर कड़ा एतराज जताया। पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि मुजफ्फरनगर के उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण के अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं और आरडीएफ का इस्तेमाल पूरी तरह वैज्ञानिक और सरकारी मानकों के अनुरूप किया जा रहा है।
सरकार और केंद्रीय एजेंसियों की निगरानी आईआईए के नेशनल सेक्रेट्री कुश पुरी ने कहा कि आरडीएफ आधारित ऊर्जा उत्पादन को सरकार प्राथमिकता दे रही है। मुजफ्फरनगर एनसीआर का हिस्सा है, इसलिए यहाँ केंद्रीय एजेंसियां और यूपीपीसीबी 24 घंटे निगरानी रखती हैं। प्रभात कुमार ने पर्यावरणीय डेटा साझा करते हुए बताया कि बिना समग्र तथ्यों के केवल उद्योगों को निशाना बनाना उचित नहीं है।
प्रेस वार्ता में ये दिग्गज रहे मौजूद इस महत्वपूर्ण वार्ता में आईआईए डिविजनल सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल, स्किल डेवलपमेंट अध्यक्ष अश्विनी खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, विपुल भटनागर, नवीन अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन, फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अंकित संगल, मनीष भाटिया, अमित गर्ग, श्रवण गर्ग, मयंक बिंदल, सचिन बिंदल, प्रसून अग्रवाल, अजय कपूर, अमित मित्तल, अंकुर गर्ग, साकार गुप्ता, शशांक जैन, करण स्वरूप, अजय पालीवाल, अनमोल अग्रवाल, मृदुल भाटिया और दीपक बंसल सहित कई प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे।
