मुजफ्फरनगर: जागाहेड़ी टोल पर बवाल, भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष समेत 58 पर मुकदमा, थार-स्कॉर्पियो सीज
मुजफ्फरनगर। जनपद के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर रविवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया प्रदर्शन अब बड़े कानूनी विवाद में तब्दील हो गया है। टोल प्लाजा पर हंगामा, तोड़फोड़ और जबरन टोल फ्री कराने के मामले में तितावी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी समेत 18 नामजद और करीब 40 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नामजद आरोपियों की सूची पुलिस ने निखिल चौधरी, हनी उर्फ अहसान, पवन त्यागी, अजय त्यागी, अंकित चौधरी, हसीर, वाजिद रजा, दीपक चौधरी, सोनू, फिरोज, महबूब बालियान, इरशाद, रिहान, साजिद अल्वी, नौशाद अल्वी, आकिल राणा, शानू पहलवान और सिराजू को नामजद किया है।
एसएसपी के आश्वासन के बाद थमा आक्रोश उधर, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने इस कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केवल 15 मिनट के लिए शांतिपूर्ण ज्ञापन देने गए थे। संजीव तोमर ने बताया कि उनकी मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा से वार्ता हुई है, जिन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। एसएसपी ने फिलहाल कार्रवाई रोकने और निर्दोषों को राहत देने की बात कही है। संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगा, हालांकि मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
देखें पूरा वीडियो...
