नोएडा: नाबालिगों को भुलाकर मोबाइल चोरी कराने वाले गिरोह का सेक्टर-63 पुलिस ने किया पर्दाफाश
नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में नाबालिग किशोरों को बहला-फुसलाकर उनसे लोगों के घरों व भीड़-भाड़ वाले बाजारों से मोबाइल फोन चोरी कराने वाले वाले एक गिरोह का थाना सेक्टर-63 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही 4 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद व अन्य सामान बरामद किया है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को एक कंपनी में काम करने वाले शख्स ने थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह अपनी कंपनी से कार्य करके वापस अपने घर चोटपुर कॉलोनी सेक्टर-63 जा रहे थे। जैसे ही वह सब्जी लेने के लिए रास्ते में रूके, उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब से उनका मोबाइल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। नळोंने बताया कि उक्त घटना के संबध में थाना सेक्टर-63 पर धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के सफल अनावरण के लिए उच्चाधिकारी के निर्देशन में स्थानीय पुलिस टीम गठित की गयी थी। उन्होंने बताया कि आज थाना सेक्टर-63 पुलिस टीम ने एक गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को जे ब्लाक सेक्टर- 63 के ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया व 4 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद हुए है।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि चारोंअभियुक्त मिलकर कंपनी व फैक्ट्रियों में काम करने के लिए पैदल आने-जाने वाले वर्करों की जेब से भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी करते है तथा नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर वर्कर व मजदूरों के कमरों व पीजी, घरों और भीड़ भरे बाजारों से मोबाइल फोन चोरी कराकर मोबाइलों को बेच देते हैं और उसके बदले में नाबालिक बच्चों को कुछ पैसा दे देते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
