खतौली में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए एसडीएम निकिता शर्मा ने कसी कमर, बीएलए संग की समीक्षा बैठक
खतौली (मुजफ्फरनगर)। तहसील सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा की अध्यक्षता और तहसीलदार अरविंद कुमार की उपस्थिति में एसआईआर (SIR) कार्य की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) ने भाग लिया। एसडीएम ने दो टूक शब्दों में निर्देश दिए कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
86 प्रतिशत कार्य पूर्ण, शेष के लिए अल्टीमेटम समीक्षा में सामने आया कि तहसील क्षेत्र में एसआईआर का लगभग 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 14 प्रतिशत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एसडीएम ने बीएलओ को घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। तहसीलदार अरविंद कुमार ने छूटे हुए मतदाताओं से अपील की कि वे 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा कर अपना वोट जरूर बनवा लें।
बैठक में रहे मौजूद बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल, बीडीओ ज्योति बाला, कानूनगो राकेश गोयल सहित राजनैतिक दलों से सपा नेता दिगम्बर सिंह एडवोकेट, भाजपा नेता राजू उपाध्याय, बसपा नेता प्रमोद तेजयान, सभासद अब्दुल सत्तार, आफाक पठान, अभिषेक गोयल और दर्जनों बीएलए उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
