मुजफ्फरनगरः दुधाधारी में प्रजापति समाज के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई का विरोध, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। बघरा ब्लॉक के गांव खेड़ी दुधाधारी में प्रजापति समाज के एक परिवार के मकान पर कथित रूप से अवैध तरीके से बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में सोमवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि बघरा ब्लॉक के गांव खेड़ी दुधाधारी निवासी सोहनलाल प्रजापति के मकान को अवैध बताते हुए लेखपाल बसंत बालियान ने 5 नवंबर को पीड़ित परिवार से एक लाख रुपये की कथित मांग की। मांग पूरी न होने पर 6 नवंबर को ग्राम प्रधान अनुज देशवाल, लेखपाल बसंत बालियान और तितावी थाना प्रभारी पवन चौधरी द्वारा बिना कोई नोटिस दिए ग्राम समाज की जमीन बताकर पीड़ित का मकान बुलडोजर से गिरा दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर कार्रवाई की गई, वहां करीब 35 घर लंबे समय से बने हुए हैं, जबकि ग्राम प्रधान का मकान भी कथित रूप से इसी तरह की जमीन पर बना है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके साथ ही आरोप है कि प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से तितावी थाना प्रभारी ने सोहनलाल प्रजापति और उनके दो पुत्रों को थाने में बंद कराया, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की गई तथा 20 हजार रुपये लेकर छोड़ा गया।
मोर्चा ने कहा कि इस घटना से अति पिछड़ा समाज में भारी रोष है और पीड़ित परिवार भयभीत है। हालात ऐसे बन गए हैं कि परिवार गांव से पलायन करने पर मजबूर हो रहा है। मोहन प्रजापति ने चेतावनी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में अति पिछड़ों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठन पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।
मुख्य मांगें
उक्त भूमि पर बने सभी मकानों और सरकारी जमीन पर बने ग्राम प्रधान के घर की उच्च स्तरीय जांच।
भ्रष्टाचार के आरोपों में लेखपाल बसंत बालियान और तितावी थाना प्रभारी पवन चौधरी को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई।
ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
धरने में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, प्रभारी इंद्रमल प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुखपाल कश्यप, विजय पाल, कमल प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष अजय सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
