असली पुलिस के हत्थे चढ़े 'वर्दीधारी' ठग: मुजफ्फरनगर में पुलिस की वर्दी पहनकर कार हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मुजफ्फरनगर। नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को आखिरकार असली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनपद पुलिस ने वर्दी पहनकर लोगों को झांसे में लेने वाले इन फर्जी पुलिसकर्मियों को पकड़कर उनके गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी और नकद रुपये भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, डिंडावली गांव निवासी आदित्य ने शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव खतोला निवासी नवाब उर्फ धौला से करीब दो लाख 97 हजार रुपये में एक कार खरीदी थी। कुछ दिन बाद नवाब का साथी मुकीम, जो खुद को दरोगा बताता था, वर्दी पहनकर अन्य साथियों के साथ आदित्य के घर पहुंचा और गाड़ी को चोरी का बताकर अपने साथ ले गया।
शक होने पर पीड़ित ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और रविवार को अभियुक्त नवाब और मुकीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से पुलिस की वर्दी और करीब 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल केस दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी केवल वर्दी पहनकर खुद को पुलिसकर्मी बताते थे और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह ने वर्दी की आड़ में और किन-किन लोगों से ठगी की है।
देखें पूरा वीडियो...
