मेरठ। थाना किठौर पुलिस ट्यूवबैल पर चोरी की घटना करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी का सामान, अवैध तमंचा मय कारतूस व एक मोटर साईकिल बरामद हुआ है।
दिनांक 11 दिसंबर 2025 को अब्दुल कादिर पुत्र वसीरउद्दीन निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध ट्यूबवैल से स्टार्टर व 20 मीटर मोटा केबिल चोरी होने की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर थाना किठौर पर मु0अ0सं0 611/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरानउम्मेद अली पुत्र अलाउद्दीन, शायर अली उर्फ शेर अली पुत्र मुस्लिम रजा तथा बोबी पुत्र हरपाल सिंह के नाम प्रकाश में आए।
देर रात पुलिस ने राधना नहर पुल पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त उम्मेद अली व शायर अली द्वारा पुलिस पर फायर किया। पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए घेर कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त उम्मेद अली के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल होंडा शाइन तथा चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि उनके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्यूबवैल स्टार्टर चोरी की घटनाएं की गयी है तथा उनकी निशानदेही पर कबाड़ी बोबी पुत्र हरपाल को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया।