अंबूजा सीमेंट में होगा ACC और ओरिएंट सीमेंट का विलय; बोर्ड ने दी मंजूरी, जानें शेयरधारकों को क्या मिलेगा..
नयी दिल्ली। अडानी समूह की अपनी तीनों सीमेंट कंपनियों को एक साथ मिलाने की योजना के तहत एसीसी और ओरिएंट सीमेंट के अंबुजा सीमेंट में विलय के प्रस्तावों को संबंधित कंपनियों के निदेशक मंडलों की मंजूरियां मिल गयी हैं। तीन कंपनियों ने सोमवार रात शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी। फिलहाल इन सौदों को शेयरधारकों और नियामकों की मंजूरियां मिलनी शेष हैं।
एसीसी और ओरिएंट सीमेंट अंबुजा सीमेंट की इकाइयां हैं। फिलहाल एसीसी में अंबुजा सीमेंट की 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एसीसी के हर शेयर धारक को 10 रुपये अंकित मूल्य के हर 100 शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट के दो रुपये अंकित मूल्य वाले 328 शेयर आवंटित किये जायेंगे। वहीं, ओरिएंट सीमेंट के शेयरधारकों को एक रुपये अंकित मूल्य के हर 100 शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट के 33 शेयर आवंटित किये जायेंगे।
अंबुजा सीमेंट ने बताया कि इन विलय योजनाओं के पूरा होने पर कारोबार में सुगमता आयेगी और बैलेंसशीट मजबूद होगा। तीनों कंपनियों की विनिर्माण इकाइयों और आपूर्ति श्रृंखला के मिल जाने से समूह का ढांचा सरल होगा। विलय योजनाओं में एक भी रुपये का लेन-देन नहीं होगा। एसीसी सीमेंट का विलय 01 जनवरी 2026 से और ओरिएंट सीमेंट का 01 मई 2025 से प्रभावी माना जायेगा। तीनों कंपनियों की संयुक्त उत्पादन क्षमता 10.70 लाख टन सालाना है।
वित्त वर्ष 2024-25 में अंबुजा सीमेंट का समेकित राजस्व 35,045 करोड़ रुपये रहा था और 31 मार्च 2025 को नेटवर्थ 63,811 करोड़ रुपये था। एसीसी का समेकित राजस्व 21,762 करोड़ रुपये और नेटवर्थ 18,559 करोड़ रुपये था। वहीं, ओरिएंट सीमेंट का राजस्व 2,709 करोड़ रुपये और नेटवर्थ 1,808 करोड़ रुपये था।
