शामली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद शामली के ग्राम पंचायत आल्दी ब्लॉक कांधला में बूथ कैप्चरिंग की आशंका व्यक्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत दी है। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि गुर्जर बाहुबल्य क्षेत्र के लोग जूनियर हाई स्कूल मे लगाए गए उनके बूथ पर कब्जा जमाकर वोट डालने से रोकेंगे।
मंगलवार को गांव आल्दी निवासी तेजपाल, मनोज, विरेंद्र, ब्रजपाल, सामान, रामदास, महेंद्र, रमेश आदि लोग शामली कलेक्ट्रेट पर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे। शिकायत में कहा गया है कि उनका बूथ कई वर्षों से कन्या पाठशाला आल्दी नंबर-02 में लगा हुआ था, लेकिन अब पता चला है कि इसे बूथ जू०हा० स्कूल आल्दी में लगा दिया गया है, जो गांव से बाहर है। यह क्षेत्र गुर्जर बाहुबल्य लोगों का है और वहां के लोग गरीबों को वोट नहीं डालने देंगे। क्योंकि इस बूथ पर पहले भी हर चुनाव में दंगे हुए हैं और गोलियां चली हैं। अब यह बूथ रविदास चौपाल में लगाया जाना जरूरी है, ताकि गांव के गरीब लोग अपनी वोट डाल सकें।
शिकायतकर्ता ग्राम आल्दी के निवासियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया है कि विधानसभा चुनाव बूथ नंबर-44 रविदास चौपाल में लगाया जाए, ताकि गांव के गरीब मतदाता सुरक्षित होकर अपना वोट डाल सकें।