सपा महिला मोर्चा ने बिहार के सीएम के विरुद्ध की नारेबाजी,सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) महिला मोर्चा ने पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार काे कचहरी पहुंचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दाैरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को साैंपा।
पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला का हिजाम खींचकर निंदनीय काम किया है। हमारे संविधान में महिला के साथ इस तरह का कृत्य करना दंडनीय अपराध है। पूर्व विधायक ने कहा कि हमारे संविधान में महिला का पति भी उसकी मर्जी के बिना इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है, जिस तरह की हरकत बिहार के मुख्यमंत्री ने की है। हम सभी समाजवादी महिला मोर्चा की महिलाएं इसकी घोर निंदा करते हैं और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर बिहार के मुख्यमंत्री के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का आग्रह करते हैं।
महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार को ज्ञापन साैंपा। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव तथा भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
