नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से पुलिस ने 13 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से मोबाइल फोन के टावरों से चोरी 2 आरआरयू, अवैध शराब, असलहा सहित अन्य सामान बरामद किया है।
थाना दादरी पुलिस ने आज मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कंपनी में लगे टॉवर से 2 आरआरयू चोरी करने वाले 3 शातिर अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र सुरेश चन्द शर्मा, रोहित बंसल पुत्र लीलू उर्फ लोकेश तथा अनुज कुमार पुत्र देवीशरण को डिलाइट पैलेस घोड़ी बछेड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 2 टॉवर आरआरयू, अभियुक्त राहुल शर्मा के कब्जे से 1 तमंचा व रोहित के कब्जे से 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों एक गैंग के रूप में कार्य करते थे दिन के समय मोबाइल टॉवरों की रैकी करते थे और रात्रि के समय टॉवर में लगे आरआरयू को चोरी करने के बाद उन्हें बेच देते थे। पकड़े जाने के डर से अपने पास अवैध शस्त्र रखते थे।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों सचिन पुत्र पप्पू, अर्जुन सिंह उर्फ सन्ते पुत्र राजसिंह तथा प्रविन्द्र पुत्र राज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा व एक डंडा बरामद किया है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने विजयपाल पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 36 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अंशुल शर्मा उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-63 के मेट्रो स्टेशन के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह लूटपाट करने के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहा था।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अजय भाटी पुत्र ब्रह्मपाल, संदीप यादव पुत्र सुरेश, सचिन ठाकुर पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, लूटा हुआ मोबाइल फोन, 2500 रूपए नगद, एक देसी तमंचा और चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सांई मंदिर के पास से हुई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें की है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उमेश कुमार शाह पुत्र हरिशंकर शाह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 38 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर समीर द्विवेदी उर्फ अंशुल को गिरफ्तार किया है। पास से पुलिस ने 36 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-56 के पास से हुई है।