SIR पर बड़ा आरोप! यूपी में 10 BLO की मौत पर कांग्रेस का हमला, सरकार से जवाब की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान SIR (Special Summary Revision) को लेकर हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने इस मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और कर्मचारियों की मौत को लेकर चिंता जताई।
कांग्रेस विधायक ने बताया कि मृतकों में शिक्षक, लेखपाल और अन्य कर्मचारी शामिल थे, जो दिन में अपना नियमित सरकारी काम करने के बाद SIR के फॉर्म भरवाने और रातभर डेटा अपलोड करने के लिए मजबूर थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और चुनाव आयोग ने इन मौतों पर न तो संज्ञान लिया और न ही कोई जवाबदेही तय की। आराधना मिश्रा ने इसे प्रशासनिक जल्दबाजी और अव्यवस्थित योजना का नतीजा बताया।
सत्र में वोटों के मुद्दे पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 4 करोड़ वोट गायब होने की बात कह रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग 2.92 करोड़ वोट गायब होने की बात कर रहा है। कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों के वोट काटे गए हैं।
आराधना मिश्रा ने सरकार और चुनाव आयोग से मांग की कि वे आगे आएं, अपनी कमियों को स्वीकार करें और स्वीकार करें कि इन लापरवाहियों की वजह से BLO कर्मचारियों की जान गई।
देखें पूरा वीडियो...
