UP विधानसभा में सपा का जोरदार हंगामा, Yogi सरकार के खिलाफ खुला मोर्चा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब समाजवादी पार्टी के विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायकों ने सरकार पर जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह अपना विरोध दर्ज कराया।
सपा के विधायकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री, SIR से जुड़े मामलों, लोक सेवा आयोग में कथित विसंगतियों, खाद की किल्लत, धान खरीद में अनियमितताओं, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
प्रदर्शन कर रहे विधायकों का कहना था कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, किसान खाद और फसल खरीद को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, जबकि सरकार इन जमीनी समस्याओं से मुंह मोड़े हुए है।
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि लोक सेवा आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता नहीं है, जिससे युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है।
इस दौरान सपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए साफ शब्दों में कहा—
“अगर सरकार जनता की आवाज नहीं सुनेगी, तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी।”
विधानसभा परिसर में हुए इस प्रदर्शन ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। वहीं, भाजपा सरकार की ओर से आरोपों को खारिज करते हुए कहा गया कि सरकार विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर पूरी तरह गंभीर है।
अब देखना यह होगा कि सपा के इन आरोपों पर सरकार क्या ठोस जवाब देती है, और क्या इन मुद्दों पर सदन में कोई सार्थक चर्चा हो पाती है या नहीं।
