मेरठ: आईटी एक्ट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, टेलीग्राम चैनल से जुड़ा था मामला
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने आईटी एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 12 दिसंबर को साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी थाना ब्रहमपुरी मेरठ की तहरीर के आधार पर प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में थाना ब्रहमपुरी पर अमित जैन पुत्र जगमोहन जैन द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से बच्चों की अश्लील वीडियो खरीदने व बेचने के आरोप में मु0अ0सं0 625/2025 धारा 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया था। आरोपी अमित जैन पुत्र जगमोहन जैन को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया था कि 11 दिसंबर को साइबर पुलिस को उत्तराखंड पुलिस से बच्चियों के ऑनलाइन अश्लील वीडियो बेचने का लिंक प्राप्त हुआ था। इसके बाद ब्रह्मपुरी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी अमित जैन ने टेलीग्राम पर लूसिफर के नाम से एक चैनल बना रखा था।
इसी चैनल से बच्चियों के ऑनलाइन अश्लील वीडियो बेचे जा रहे थे। इसी मामले में आरोपी अमित के बैंक खाते को तमिलनाडु पुलिस ने फ्रिज कर दिया था। उत्तराखंड पुलिस व मेरठ पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी की आर्टिफिशयल ज्वेलरी की दुकान है। आरोपी ने बताया कि वह टेलीग्राम के माध्यम से लोगों से संपर्क करता था और उन्हें ऑनलाइन अश्लील वीडियो उपलब्ध कराता था।
