मेरठ। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत शहर में नारी सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी क्राइम और नोडल अधिकारी मिशन शक्ति अवनीश कुमार व एन्टी रोमियो प्रभारी के निर्देशन में जिले के सभी थानों की एण्टी रोमियों टीम, शक्ति दीदी, महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा स्कूलों, कालेज, मन्दिरों, बाजारों, अस्पतालों में चौपाल लगाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को शिकायतों के निस्तारण के लिए हेल्प लाइन नम्बरों 1090/112/1098/181/1076/1930/102/108/ व महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमन्गला योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।
छात्राओं को गुड टच बैड टच के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया। थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन के सम्बन्ध में जागरुक किया। एंटी रोमियो टीम द्वारा नवभारत विद्यापीठ परतापुर में छात्रों को एकत्र कर 1090, 1930, 112 एवं अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई तथा करीब 50 टेंपलेट वितरित किए गए। थाना परतापुर। एंटी रोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम, थाना सरुरपुर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्केपुर में नारी सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर छात्रों को 1090, 1930, 112 एवं अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।