मुजफ्फरनगर: कलेक्ट्रेट में प्रदूषण के खिलाफ 'अनोखा' प्रदर्शन; जंजीरों में बंधकर और ऑक्सीजन मास्क लगाकर पहुंचा युवक
मुज़फ्फरनगर। बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट परिसर उस समय चर्चा का केंद्र बन गया, जब एक युवक ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। युवक विजय हिंदुस्तानी सर्दी में अर्धनग्न अवस्था में खुद को जंजीरों में बांधकर और ऑक्सीजन लगाकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
विजय हिंदुस्तानी का आरोप है कि जिले की कई फैक्टरियों में बाहर से लाए जा रहे कूड़े-कचरे का उपयोग किया जा रहा है, जिससे जिले का प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण मुज़फ्फरनगर की हवा जहरीली हो चुकी है।
विशेष रूप से भोपा रोड स्थित फैक्ट्रियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वहां बाहर से आए कचरे को जलाया जा रहा है, जिससे आसपास के गांवों के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदूषण के कारण क्षेत्र में कैंसर जैसी घातक बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं।
प्रशासन पर भी उठाए सवाल
प्रदर्शनकारी युवक ने जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
युवक की मांगें और चेतावनी
विजय हिंदुस्तानी ने मांग की कि या तो प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों को यहां से ट्रांसफर किया जाए या उन्हें पर्यावरण मानकों के अनुसार संचालित किया जाए। इस दौरान छात्र नेता विशाल भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रदर्शन कर रहे युवकों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े स्तर पर जन आंदोलन शुरू करेंगे।
देखें पूरा वीडियो...
