मुजफ्फरनगर में गोवंश मांस बरामदगी पर SSP का हंटर; शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी हटाए गए, गजेंद्र चौधरी को कमान
मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में गोवंश का मांस बरामद होने के बाद जनपद की पुलिस व्यवस्था में बड़ा प्रशासनिक भूचाल आ गया है। इस संवेदनशील प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर बड़ा फेरबदल कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि गोवंश मांस की बरामदगी को लेकर पुलिस मुख्यालय और शासन स्तर पर भारी नाराजगी थी। प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, ढिलाई या संदिग्ध मिलीभगत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चर्चा है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों पर भी गाज गिर सकती है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा की इस त्वरित कार्रवाई को जनपद में 'जीरो टॉलरेंस' नीति के कड़े क्रियान्वयन के रूप में देखा जा रहा है। आमजन में भी यह संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब और भी सख्त रुख अख्तियार करेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
