मुजफ्फरनगर: पति की मौत के बाद बेसहारा हुई पत्नी, ससुर और जेठ-देवर पर 13 लाख का मुआवजा हड़पने का आरोप
मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव जयभगवानपुर में एक विधवा महिला ने अपने ही ससुराल वालों पर मानवता को शर्मसार करने वाले आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पति की दर्दनाक मौत के बाद फैक्ट्री से मिले 13 लाख रुपये के मुआवजे को उसके ससुर और जेठ-देवर ने मिलकर हड़प लिया। अब दो मासूम बच्चों के साथ पीड़िता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
ससुराल वालों ने घर से निकाला, दी जान से मारने की धमकी मृतक की पत्नी साक्षी का आरोप है कि मुआवजे की पूरी राशि उसके ससुर रविन्द्र और उनके तीन पुत्रों ने अपने पास रख ली और उसे एक रुपया भी नहीं दिया। साक्षी ने बिलखते हुए बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं जिनके भविष्य के लिए जब उसने हिस्सा मांगा, तो ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।
संपत्ति में हिस्से और कार्रवाई की मांग एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में साक्षी ने बताया कि उसके ससुर के पास 12 बीघा जमीन और रिहायशी मकान है, जिसमें उसका और उसके बच्चों का कानूनी अधिकार है। पीड़िता ने मांग की है कि उसे मुआवजे की राशि दिलाई जाए और संपत्ति में हिस्सा सुनिश्चित किया जाए ताकि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सके। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
