मुज़फ्फरनगर में सिविल लाइन पुलिस की 'सुपरफास्ट' कार्रवाई: एलईडी चोरी का मात्र 2 घंटे में खुलासा
मुजफ्फरनगर। जनपद की सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता और पेशेवर कार्यशैली का परिचय देते हुए चोरी की एक सनसनीखेज वारदात का मात्र दो घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। अंसारी रोड स्थित कामधेनु मार्केट में दिनदहाड़े दुकान से एलईडी चोरी कर फरार हुए शातिर चोर को पुलिस ने सरवट फाटक के पास से दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया है।
सरवट फाटक के पास से हुई गिरफ्तारी सिविल लाइन इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान साहिल निवासी महमूदनगर के रूप में हुई। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और मात्र दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को सरवट फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई एलईडी और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
आधा दर्जन मुकदमों का 'इतिहास' पुलिस पूछताछ में सामने आया कि साहिल एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी सिविल लाइन, भोपा और शहर कोतवाली थाने में चोरी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस त्वरित सफलता को हासिल करने वाली टीम में उपनिरीक्षक खुशीलाल, कांस्टेबल मनीष अत्री, अरविंद कुमार और सुमित त्यागी शामिल रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
