“दिल्ली में उबाल! बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस से झड़प”
दिल्ली। राजधानी में आज ढाका में एक हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
स्थिति को भांपते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में थी। हाई कमीशन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई ताकि हालात नियंत्रण में रहें। हालांकि, भीड़ बढ़ने के साथ माहौल और गर्माता चला गया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई। पुलिस ने किसी को भी बैरिकेड पार जाने नहीं दिया।
प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर हनुमान चालीसा का पाठ किया, जो मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस के लिए चौंकाने वाला दृश्य था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और वहां की सरकार इस पर खामोश है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैनात किया गया।
फिलहाल बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर तनाव बना हुआ है। सवाल यह है कि ढाका में हुई घटना पर बांग्लादेश सरकार कोई ठोस कार्रवाई करेगी या नहीं और क्या इस प्रदर्शन का असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ेगा। दिल्ली की सड़कों पर आज गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
देखें पूरा वीडियो...
