सहारनपुर में रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी से कटकर जीजा-साले की मौत
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में पेपर मिल फाटक और शेखपुरा ओवर ब्रिज के बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से कटकर जीजा-साले की मौत हो गई। देहात कोतवाली पुलिस व जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना का पता लगने पर परिजन अस्पताल में पहुंचे। जानकारी के अनुसार पेपर मिल रेलवे फाटक और शेखपुरा ओवरब्रिज के बीच रेलवे ट्रैक पर दो युवक बैठे थे। इसी बीच सहारनपुर से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी आ गई। जिसकी चपेट में आकर दोनों युवक कट गए। उनकी मौके पर मौत हो गई। मालगाड़ी से दो युवकों के कटने की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों की पहचान अरमान (21) व सिकंदर (22) निवासी गांव शेखपुरा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठे थे, जिनको मालगाड़ी आने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने दोनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं।
