किसान सम्मान दिवस पर योगी सरकार का बड़ा संदेश, लखनऊ से किसानों को मिला सम्मान और ताकत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी आज किसानों के सम्मान और स्वाभिमान की गवाह बनी, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह दिन विशेष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर समर्पित था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसान सम्मान दिवस के अवसर पर हम चौधरी चरण सिंह को नमन करते हैं, जिनका जीवन किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को आधुनिक बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रैक्टर वितरण जैसी पहल केवल सुविधा देने के लिए नहीं, बल्कि किसानों को सम्मान और आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
किसान सम्मान दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह संदेश था कि उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता किसानों की समृद्धि और सम्मान से होकर गुजरता है।
देखें पूरा वीडियो...
