आय से अधिक संपत्ति मामले में वन रेंज आफिसर को विजिलैंस विभाग ने किया गिरफ्तार
भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस विभाग ने रविवार को जगतसिंहपुर जिले के रहामा वन क्षेत्र के वन रेंज आफिसर (एफआरओ) राजेंद्र कुमार सामंतराय को आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में गिरफ्तार किया है।
ओडिशा विजिलेंस की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार अधिकारी को आज कटक स्थित विशेष न्यायाधीश (विजिलेंस) की अदालत में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को विजिलेंस विभाग की टीमों की ओर से उनके अनेक ठिकानों पर छारा मारा गया था । विजिलेंस अधिकारियों द्वारा आरोपित अधिकारी से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर की गई तलाशी के दौरान उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक संपत्तियां पाए जाने का आरोप है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि जब्त संपत्तियों में एक भव्य बहुमंजिला इमारत, एक दो-मंजिला भवन, पांच मूल्यवान भूखंड, ₹3.69 लाख नकद, लगभग 250 ग्राम सोना तथा लगभग ₹80.68 लाख की बैंक जमा राशि शामिल है। आरोपित इन संपत्तियों के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इस संबंध में कटक विजिलेंस थाना में मामला संख्या 37/2025 दर्ज किया गया है। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पंजीकृत किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले की आगे की जांच जारी है।
