ईडी ने गुवाहाटी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को धनशोधन मामले के तहत गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुवाहाटी के पूर्बाश्री प्रिंटिंग हाउस के मालिक प्रियांशु बोइरागी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया है। एजेंसी के गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह गिरफ्तारी बोइरागी के ठिकानों पर तलाशी अभियान के बाद हुई। एक विशेष पीएमएलए अदालत ने बोइरागी को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
अधिकारी ने बताया, "घोटाले के साजिशकर्ताओं ने समाज के बहुत गरीब तबकों के लिए रखे गए कोष को धोखे से हड़प लिया और उसे वैध कर दिया।" ईडी के मुताबिक, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 वित्तीय वर्ष के दौरान बोइरागी को नकली और जाली टेंडर प्रक्रिया के ज़रिए कुल 121.05 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले मुद्रण अनुबंध दिए गए। " इसमें से बोर्ड ने पूर्बाश्री प्रिंटिंग हाउस को 118.55 करोड़ रुपये दिए।
इन पैसों का बड़ा हिस्सा या तो बोइरागी ने तुरंत निजी सावधि जमा में लगा दिया या अपराध से हुई कमाई को दिल्ली में कई शेल कंपनियों के ज़रिए भेजा। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान, सबूत, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एक ऑडी कार ज़ब्त की गई। पिछली कार्रवाई में, 34.03 करोड़ रुपये के सावधि जमा और बैंक बैलेंस कुर्क किए गए थे। पीएमएलए न्यायनिर्णय प्राधिकरण के एक आदेश में इसकी पुष्टि की गयी है।
