शामलीः विधान परिषद में एमएलसी किरण पाल कश्यप ने उठाया गन्ना भुगतान, आलू किसानों और सड़क निर्माण का मुद्दा
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं, गन्ना भुगतान में हो रही देरी और जनपद शामली में सड़क निर्माण की लापरवाही का मुद्दा विधान परिषद में एमएलसी किरण पाल कश्यप ने उठाया। किरणपाल कश्यप ने कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि देश की रीढ़ है, लेकिन आज वही किसान सबसे अधिक संकट में है।
उन्होंने आलू किसानों की समस्याओं को भी सदन में उठाया। कहा कि आलू के लिए न तो पर्याप्त कोल्ड स्टोरेज हैं और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य तय है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी क्रम में उन्होंने जनपद शामली के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भैसवाल से मल्हेंडी तथा झिंझाना से पिरखेड़ा तक सड़क निर्माण का मुद्दा भी उठाया। विधान परिषद के तृतीय सत्र में उन्होंने सवाल किया कि दोनों सड़कों का निर्माण दर्शाए जाने के बावजूद बीच का लगभग 1.5 किलोमीटर हिस्सा आज भी कच्चा है।
