शामली में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम कार्यालय पर की गई शिकायत
शामली। जनपद शामली के मोहल्ला तैमूरशाह में अनुमानित तौर पर करीब 200 करोड रूपए की 20 बीघा सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड के नाम पर अवैध कब्जा करने और 200 मकान व 100 दुकानें तैयार कर अवैध कमाई करने का मामला सामने आया है। मामले में काजीवाड़ा निवासी व्यक्ति ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की है।
हारून ने आरोप लगाया कि इस जमीन का इस्तेमाल एक व्यक्ति जमीन को वक्फ बोर्ड की बताकर इस्तेमाल कर रहा है, जिसके द्वारा इस जमीन के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। आरोपी गुंडागर्दी और रुतबे के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा कायम रखे हुए हैं।
शिकायतकर्ता ने डीएम से इस जमीन की सही तरीके से जांच कराते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी धन और संपत्ति का नुकसान न हो। पीड़ित का कहना है कि जो भी व्यक्ति जमीन के संबंध में आवाज उठाता है, तो उसे धमकी दी जाती है।
देखें पूरा वीडियो...
