शामली में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला दहन
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही कथित हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रहती है, तो अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार बंद नहीं हुए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। वहीं इसी दौरान प्रदर्शन के दौरान शिव चौक पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन की कामना करते हुए ज्ञापन सौंपने की बात कही।
देखें पूरा वीडियो...
