शामली में एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग
शामली: एसडीपीआई के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपते हुए वेस्ट यूपी में 50 सालों से लंबित चली जा रही हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग पूरी करते हुए 22 जनपदों के लोगों को राहत देने की अपील की।
कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव सरवर अली ने बताया कि लगभग 50 सालों से वेस्ट यूपी के 22 जनपदों के लोग हाईकोर्ट की स्थायी बेंच की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यहां के लोगों को न्याय के लिए सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। यह कष्ट सिर्फ शारीरिक ही नही, बल्कि आर्थिक रूप से भी न्याय की तलाश करने वाले लोगों को तोड़ देता है। इसके अलावा समय की भी बर्बादी होती है।
उन्होंने बताया कि वेस्ट यूपी की जनसंख्या 8 से 10 करोड़ है और हाईकोर्ट में 50 से 52 प्रतिशत मुकदमें भी इसी साइड के हैं। गत 17 दिसंबर को भी सभी 22 जिलों में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया था और कार्य का बहिष्कार करते हुए हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की थी। उन्होंने बताया कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भी सरकार से मांग करते हैं कि जनता को सुलभ न्याय मिलने के लिए वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जरूरी है। इस दौरान पार्टी के शामली जिलाध्यक्ष इसरार खान और अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
