जलालाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने सोमवार को विकास क्षेत्र थानाभवन के अन्तर्गत जलालाबाद स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं पीएम श्री स्कूल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल व की शैक्षिक व्यवस्था,स्मार्ट क्लास संचालन तथा छात्रों की उपस्थिति की स्थिति का अवलोकन किया।
सोमवार सुबह के समय बीएसए लता राठौर उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद पहुंचीं।उन्होंने सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके बाद विद्यालय परिसर व पीएम श्री विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।स्मार्ट क्लास कक्ष में पहुंचकर बीएसए ने बच्चों से संवाद कर यह जानकारी ली कि उन्हें किस प्रकार आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।निरीक्षण के दौरान बीएसए ने शिक्षकों की उपस्थिति,बच्चों की नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति,विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था,मध्यान्ह भोजन मिड-डे-मील की गुणवत्ता, कक्षा-कक्षों की स्थिति तथा अभिलेखों के रख-रखाव का भी निरीक्षण किया।उन्होंने छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बीएसए लता राठौर ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भूप सिंह सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।