मुजफ्फरनगरः किसान दिवस पर जयंत चौधरी से मिले 6 गांव के किसान भूमि अधिग्रहण का किया विरोध
मुज़फ्फरनगर। शेरनगर गांव के साथ-साथ 6 गांवों की 4200 बीघा जमीन को आवास विकास परिषद के द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है जिसको लेकर किसान लगातार धरती बचाओ अभियान चला रहे हैं। और किसानों ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी एक इंच जमीन भी आवास विकास परिषद को नहीं देंगे। आवास विकास परिषद के अधिग्रहण के विरुद्ध 6 गांव के किसान एकजुट है और सभी लगातार जनबल और कानून के जरिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी क्लब में आज 6 गांव के 50 से ज्यादा किसान एडवोकेट सुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के आवास पर बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान की अगुवाई में पहुंचे। सांसद चंदन चौहान ने किसानों की समस्याओं को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सामने रखा और कहा कि किसान किसी भी कीमत पर अपनी जमीन आवास विकास परिषद को नहीं देना चाहते हैं। किसानों ने आशंका जताई कि आवास विकास परिषद उनकी जमीन को पुलिंग कर कर हड़पना चाहते हैं।
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और रालोद प्रमुख नें भरोसा दिलाते हुए कहा सांसद चन्दन चौहान तथा 6 गाँव के किसानो के साथ खडे है तथा वे स्वयं अपने स्तर से किसानो की जमीन लैण्ड पुलिंग-भूमि अधिग्रहण की समस्या के सम्बन्ध में अपने स्तर से सम्बन्धित उच्च अधिकारियों से बात करेगें तथा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से विस्तृत जानकारी लेंगे और किसानो की समस्या का हर कीमत पर समाधान कराने का हर सम्भव प्रयास करेगें तथा केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने किसानो द्वारा किसानो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती पर किसान दिवस के अवसर पर दी गयी शुभकामनाओं को सहदिल से स्वीकार किया
इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से चौधरी प्रमोद राठी, ओमबीर पाल, सीताराम सैनी, मौ.दाऊद एडवोकेट, चौधरी तोसीफ, चौधरी सुरेन्द्र चैयरमैन, मौ. खुर्रम आदि अन्य 6 गाँव के किसान उपस्थिति रहे।
