सहारनपुरः हिजाब खींचने के विरोध में सपा महिला सभा का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। सपा महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा एक महिला का हिजाब खीचे जाने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडे को सौंपकर उन्हें मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की।
सपा महिला सभा की कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष महजबी खान के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद डिप्टी कलेक्टर श्वेता को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महजबी खान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने एक महिला का हिजाब खींचने की घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत में संविधान द्वारा सभी नागरिकों को अपना धर्म मानने के साथ ही अपनी वेशभूषा धारण करने का अधिकार प्राप्त है।
इसके बावजूद नीतिश कुमार ने नियुक्ति पत्र हासिल करने आयी एक महिला का हिजाब खींचकर अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दिया है, जो आपसी भाईचारे व सौहार्द के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति से देश में महिलाआंे के अधिकारों व निजता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो सकें। ज्ञापन सौंपने वालो मंे नाजिया, गुलशन, अजरा, मनीषा, बानो, मुर्शिदा, सोनिया,आसमां, साबरीन, रेशमा, इसरत जहां, हसीना, शबाना, रजिया, रिहाना, महक समेत भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रही।
