गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख की लूट का खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार
सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय में मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोलाली पुल, खुरई रोड पर गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई रकम में से 10 लाख 40 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी पंकज केसरवानी निवासी जवाहरगंज वार्ड की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। आरोपियों ने गल्ला व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट करते हुए 14 लाख रुपये नगद लूट लिए थे।
घटना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध भूपेंद्र राजपूत निवासी ग्राम बम्होरी रेंगुवा, सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने साथियों धर्मेंद्र ठाकुर एवं कुलदीप दांगी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके बाद भूपेंद्र को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई, जिसने दिल्ली और नेपाल सहित विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस टीम ने अंततः धर्मेंद्र पिता वीरसिंह ठाकुर निवासी ग्राम सेमरा कला सिहोरा थाना राहतगढ़ तथा कुलदीप सिंह दांगी निवासी पिपरिया बिलहरा थाना सुरखी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से लूट की गई राशि में से 10 लाख 40 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये) सहित कुल 11 लाख 90 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। आगे की पूछताछ जारी है।
