सहारनपुर। जनपद में पुलिस द्वारा किए गए सत्यापन अभियान में पाये गये 79 फर्जी जमानतदार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए थाना सदर बाजार व देवबन्द कोतवाली पुलिस ने 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनपद में न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों की प्रभावी निगरानी एवं समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करने हेतु कोर्ट मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा फर्जी एवं पेशेवर जमानतदारों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 330 मुकदमों की गहन समीक्षा एवं जांच की गई, जिसमें 85 फर्जी जमानतदारों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 79 जमानतदारों का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है।
श्री तिवारी ने बताया कि थाना देवबंद में 60 फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि थाना सदर बाजार में 29 फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में न्यायालयों में कोर्ट मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी की जा रही है। उन्होंने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।