बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सहारनपुर में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
सहारनपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश पर दबाव बनाये जाने की मांग की, ताकि हिन्दुओं की रक्षा की जा सकें।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग मंत्री विनीत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए और बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विनित चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में आए दिन हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहे है। सुनियोजित तरीके से हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है और उनकी संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलट होने के बाद वहां मुस्लिम कट्टरपंथी मन्दिरों को तोड़ रहे हैं और तब से अब तक वहां हिंसा व हत्या वाली लगभग 88 घटनाएं हो चुकी है।
बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री का घर जला दिया गया और मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक दीपू चंद दास को मारकर पेड़ पर लटका दिया। वहां की सरकार व सेना लाचार बनी हुई है और 1971 जैसे हालात नजर आ रहे हैं। उन्होंने मांग कि भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश पर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा करने का दबाव बनाएं। ज्ञापन में मांग करने वालों में उपेंद्र कुमार, राजन कुमार, प्रवीण चौधरी, विक्की सैनी, कन्हैया धीमान, कल्याण सिंह सुमित कुमार, अतुल सैनी,अनुज प्रजापति,अर्जन चौधरी आदि शामिल हैं।
