बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या 'गुनाह-ए-अजीम', दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई - मौलाना मुफ्ती अफान
मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या की घटना को लेकर जहां विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी हैं, वहीं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अफ़ान ने इस घटना पर कड़ा और स्पष्ट बयान दिया है।
SIR प्रक्रिया पर सवाल
इसके अलावा मौलाना अफ़ान ने SIR (विशेष पहचान प्रक्रिया) पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि यह प्रक्रिया सरकार की नेक नीयत से नहीं हो रही है और चुनाव के समय जल्दबाजी में इसे लागू करना लोगों में संदेह पैदा करता है। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी दस्तावेज तैयार रखें और प्रक्रिया के अनुसार फॉर्म भरें। उन्होंने सरकार से यह भी कहा कि SIR पूरी तरह पारदर्शी और बिना भेदभाव के लागू हो और चुनाव आयोग को किसी को गैर-मुल्की करार देने की छूट न मिले।
मुर्शिदाबाद बाबरी मस्जिद पर चेतावनी
मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद के संदर्भ में मौलाना अफ़ान ने कहा कि मस्जिद का नाम बाबरी होना आवश्यक नहीं है। किसी अन्य नाम से भी मस्जिद बनाई जा सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि विवादित नाम रखने से देश में आपसी भाईचारे को खतरा और सामाजिक माहौल बिगड़ सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अफ़ान आज शाहपुर नगर पंचायत में आयोजित जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और मीडिया से बातचीत के दौरान ये बयान दिए।
देखें पूरा वीडियो...
