बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बछड़े का कटा सिर बरामद होने से हड़कंप मच गया। घटना से आक्रोशित विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नागरिकों के साथ मौके पर पहुंचे। एक घंटे तक जरैली कोठी - जेल रोड पर धरना दिया और मार्ग अवरुद्ध कर घटना के तत्काल पर्दाफाश करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की।
घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि आज एक गोवंश का कटा सिर स्वराज कॉलोनी जेल रोड गली नंबर - 2 के बाहर आम सड़क पर पड़ा मिला। जो कहीं से कुत्तों द्वारा लेकर लाया गया प्रतीत हुआ। सूचना पर तत्काल गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
उन्होने घटना की सूचना पुलिस और पशुपालन विभाग को दी और लगभग एक घंटे तक जेल मार्ग को अवरुद्ध कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अशांति फैलाने के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह दुष्कर्म करना प्रतीत हो रहा है। जिसका पर्दाफाश कर तत्काल उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि आज एक बछड़े का कटा सिर मिलने की सूचना पर तत्काल कोतवाली नगर पुलिस मौके में पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही बछड़े की कटे सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की प्रत्येक दृष्टि से जांच शुरू की गई और जांच में मिले सत्य, स्पष्ट साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।