शामली। कैराना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी वांछित लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शामली पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कैराना पुलिस संदेहास्पद व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक लाल रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस ने कार का पीछा किया तो उसमें सवार बदमाश चलती कार से कूदकर पास के खेतों में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पहचान और गिरफ्तारी
घायल बदमाश की पहचान उजैफा पुत्र दिलशाद, निवासी मोहल्ला आलखुर्द, के रूप में हुई। पूछताछ में उसने झिंझाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की योजना
खेतों की घेराबंदी कर फरार हुए दो अन्य बदमाशों और कार से भागे एक आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
शातिर आरोपी पर लूट और जानलेवा हमले सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उसके द्वारा संचालित सोशल मीडिया ग्रुप की भी जांच की जा रही है। ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
