गाजियाबाद: मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के दो इनामी हत्यारे गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हत्या के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अफसर उर्फ भालू और शहजाद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने 11 दिसंबर 2025 को अंकुर विहार क्षेत्र में युवक शिवम उर्फ लालू की गोली मारकर हत्या की थी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि घायल अभियुक्त अफसर के खिलाफ लूट और चोरी के लगभग एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
देखें पूरा वीडियो...
