मेरठ पुलिस मुठभेड़: चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, एक घायल, नगदी और अवैध हथियार बरामद
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक चोर को गोली लगी है। जिससे वो घायल हो गया। चोरों के कब्जे से चोरी का माल व अवैध तमन्चा मय खोखा,जिन्दा कारतूस, नगदी बरामद की गई है। थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा रामलीला मैदान के पास चेकिंग की जा रही थी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नारंग स्टील व यश ट्रांसपोर्ट में चोरी की घटनाएं की थीं। एक दिन पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक मंदिर में भी चोरी की थी। जिसके कब्जे से 6560 हजार रुपये नगद, एक तमंचा मय एक खोखा कारतूस व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। एक अन्य अभियुक्त विकास उर्फ तातड उर्फ छोटू पुत्र ब्रह्मजीत निवासी बेरीपुरा थाना टीपी नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 5455 हजार रुपये नगद एक एलसीडी टीवी व एक थैला बरामद हुआ । घायल अभियुक्त हिमांशु को तत्काल उपचार हेतु प्यारेलाल अस्पताल भिजवाया गया।
