तकनीकी खराबी से शामली शुगर मिल में पेराई प्रभावित, गन्ना वाहनों से लगा जाम
शामली। त्रिवेणी ग्रुप के अपर दोआब शुगर मिल में गत दिवस आई तकनीकी खराबी जहां अभी तक पूरी तरह ठीक नही हो सकी वही मिल अधिकारियों ने टपरेरी जनरेटरों को लेकर पेराई कार्य प्रारंभ कर दिया है। मिल में टरबाईन ठीक न होने से गन्ने की पेराई धीमी गति से चलती रही, जिससे शहर के मिल रोड पर गन्ने के वाहनों का जाम लगा रहा।
मिल चलने की सूचना पाकर किसान अपने गन्ना वाहन लेकर शामली मिल पहुंचे। मंगलवार को मिल का पेराई कार्य धीमा चलने से मिल गेट से लेकर हनुमान रोड, अग्रसैन पार्क तक गन्ने के वाहनों से जाम लगा रहा। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा। मिल के महाप्रबंधक गन्ना दीपक राणा ने बताया कि टरबाईन को बुधवार तक ठीक कर लिया जायेगा। शहर में जाम न लगे इसके लिए थोडे थोडे किसानों को बुलाया जा रहा हैं। जहां प्रतिदिन 60 से 70 हजार क्विंटल गन्ना क्रश होता था मंगलवार को मात्र 45 हजार क्विंटल गन्ना ही क्रश हो पायेगा।
