सपा विधायक पंकज मलिक का सरकार पर तीखा हमला: "किसानों की नहीं, मिल मालिकों की हितैषी है सरकार"
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मालिक ने किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और खाद के नाम पर खुली लूट मची हुई है, जिससे किसान गंभीर रूप से परेशान हैं।
पंकज मालिक का यह बयान किसान दिवस के ठीक बाद आया, जब वे ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे और चौधरी चरण सिंह की याद ताजा की। सपा का यह हमला लगातार सरकार की किसान नीतियों पर सवाल खड़ा करता रहा है। खाद की कमी और गन्ना बकाया भुगतान से किसानों की स्थिति और कठिन हो गई है, जबकि विपक्ष सरकार की किसान नीतियों पर तीखी टिप्पणी करता रहा है।
बाइट: पंकज मालिक ने कहा, "एक भी किसान का नाम बताइए जिसकी आय दोगुनी हुई हो, वरना यह साफ है कि मौजूदा सरकार किसानों की नहीं, मिल मालिकों की है।"
देखें पूरा वीडियो....
