AQI को लेकर विपक्ष के सवालों से गरमाई विधानसभा की कार्यवाही, सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को लेकर उस समय तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जब समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आमने-सामने आ गए। सदन की कार्यवाही के दौरान AQI और बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए सपा विधायक ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, जिस पर अध्यक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई।
सपा विधायक आरके वर्मा ने कहा कि प्रदेश के कई शहरों में AQI लगातार खराब स्थिति में पहुंच चुका है, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर न तो ठोस नीति बना रही है और न ही प्रभावी कदम उठा रही है। विधायक ने यह भी कहा कि प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।
दोनों के बीच बहस बढ़ने पर कुछ देर के लिए सदन का माहौल तनावपूर्ण हो गया। अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए आरके वर्मा से अपनी बात संक्षेप में और नियमों के अनुरूप रखने को कहा। इसके बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ और कार्यवाही आगे बढ़ी।
देखें पूरा वीडियो...
