शामली: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति बैठक, खराब प्रगति पर कड़े निर्देश
शामली। जनपद शामली की कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।
इसके साथ ही एमओआईसी कैराना द्वारा टीकाकरण में नो वन कांटेक्ट सुपरविजन में कमी को लेकर एक माह का कार्य सुधार नोटिस देते हुए यदि कार्य में सुधार नहीं आता है, तो एमओआईसी पद से हटाने के निर्देश सीएमओ को दिए। पीसीपीएनडीटी में जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाने को लेकर नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए ऑप्टोमेट्रिस्ट की सेवा समाप्त होने के पश्चात भी उसे पूर्व सीएमओ द्वारा सेवा में रखने की बात सामने आई। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित ऑप्टोमेट्रिस्ट से आरसी जारी धनराशि वसूली के निर्देश दिये।
कांधला में जर्जर उपकेन्द्रो की नीलामी के बाद ठेकेदार द्वारा अभी तक नीलामी का पैसा जमा नहीं किया जाने के संबंध में थाना कांधला पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। संबंध में प्रभावी कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, सीएमएस डॉ.किशोर आहूजा, एएसीएमओ अश्वनी शर्मा,डीआईओ, डॉ. करन चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस, समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं सभी संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
