सहारनपुर: लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने गिरोह बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों से लाखो रुपये हडपने जैसा जंघन्य अपराध करने वाले पांच अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की है। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में आम जनता से धोखाधड़ी कर आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना गंगोह पर धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत गैंग लीडर बबलू शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम बीनपुर थाना गंगोह सहित उसके सह कर्मी आरोपी सुखपाल उर्फ अनिल पुत्र बीरबल, विनोद शर्मा पुत्र बीरबल, संदीप पुत्र पवन सिंह निवासीगण ग्राम बीनपुर थाना गंगोह तथा प्रवीण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मनोहरा थाना तीतरो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।
थाना प्रभारी गंगोह पीयूष दीक्षित ने बताया कि आरोपियों ने संगठित गिरोह बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आम जनता के व्यक्तियों से लाखों रुपये की ठगी कर आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करने जैसे जघन्य अपराध कारित किए गए हैं। अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हुआ, जिसके दृष्टिगत उनके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिनके के विरुद्ध थाना गंगोह पर पूर्व से भी विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं। थाना प्रभारी श्री दीक्षित ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विद्यार्थी तिराहे से आरोपी सुखपाल उर्फ अनिल पुत्र बीरबल व विनोद शर्मा पुत्र बीरबल निवासीगण ग्राम बीनपुर थाना गंगोह को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
