शामली के किसानों की भूमि विवाद में MLC और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात
शामली। कैराना क्षेत्र के 32 गांवों से जुड़े लगभग 60 हजार बीघा वन विभाग की भूमि प्रकरण को लेकर एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री को पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक जानकारी दी।
बताया कि उक्त 32 गांवों के किसान पिछले लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से इस भूमि पर खेती करते आ रहे हैं। ऐसे में यदि बिना किसी स्पष्ट कारण के किसानों से यह जमीन ली जाती है, तो यह उनके साथ घोर अन्याय होगा। उन्होंने मांग की कि किसानों के हितों की रक्षा करते हुए मामले का निष्पक्ष समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रमुख सचिव, वन विभाग को निर्देश दिए कि पूरे मामले की निष्पक्ष एवं विधि-सम्मत जांच कर ही आगे की कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट न हो जाए, तब तक प्रशासन द्वारा किसानों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए। मनीष चौहान ने बताया कि वह स्वयं भी प्रमुख सचिव, वन विभाग से मिलकर पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत करा चुके हैं। मनीष वे किसी भी स्थिति में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और किसानों की इस लड़ाई को हर स्तर तक लड़ेंगे। इस दौरान सुनील प्रधान डोकपुरा, विक्रम प्रधान पठेढ़, भोगी माजरा के प्रधान परीक्षित, गुरलाल प्रधान चौतरा सहित अन्य ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
