नोएडा में बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सैक्टर 24 थाना पुलिस ने घर से मोबाईल फोन,लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 21 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, कैश और दो चाकू बरामद किया। पुलिस ने बुधवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोर घरों व भीड़ वाली जगहों से मोबाईल लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक जैसे अन्य कीमती सामान चोरी करते थे। पुलिस ने इनके निशानदेही और कब्जे से चोरी का लैपटॉप और चोरी के 21 मोबाईल फोन बरामद किया, जो इन दोनों ने मिलकर नोएडा के अलग अलग जगहों से चोरी किया था।
कुछ दिनो पहले नोएडा सैक्टर 12 स्थित सोसाइटी के टी ब्लाक के बंद पड़े एक मकान से पानी की टोटियां चुराई थी, और उसी सोसाइटी से कुछ दूरी पर झुंडपुरा गांव के गली नंबर एक के एक घर से एक लैपटॉप चोरी किया था, जिस लैपटॉप को इन चोरों ने राह चलते एक अज्ञात व्यक्ति को सस्ते दाम पर बेच दिया था। ये दोनों शातिर चोर चोरी करने के दौरान किसी के द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए अपने पास चाकू रखते थे।
सेक्टर 24 थाना पुलिस को काफी समय से आसपास के क्षेत्रों में चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी, बीते दिन एक पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज की, जिसके पश्चात पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं निगरानी बढ़ाकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुट गई।
पुलिस द्वारा लगातार गहन जांच और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और दो शातिर चोर को सैक्टर 11 नोएडा के पास गन्दे नाले के पुश्ते से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए दोनों शातिर चोरों में एक पर पहले से एक दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं इसके दूसरे साथी पर आधा दर्जन के करीब अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन चोरों पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है।
